रेल दुर्घटनाओं को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, 'आखिर कितने परिवारों के तबाह होने के बाद सरकार जागेगी?'

बता दें कि, शुक्रवार रात तमिलनाडु के पोन्नेरी-कावरापेट्टई रेलवे स्टेशनों के बीच चेन्नई-गुडूर रेलखंड पर ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं।

रेल दुर्घटनाओं को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
रेल दुर्घटनाओं को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु में हुए ट्रेन हादसे को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जवाबदेही शीर्ष स्तर से शुरू होती है तथा अनेक दुर्घटनाओं के बावजूद कोई सबक नहीं लिया गया।

उन्होंने यह सवाल भी किया कि आखिर कितने परिवारों के तबाह होने के बाद यह सरकार जागेगी?

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैसूर-दरभंगा ट्रेन दुर्घटना भयावह बालासोर दुर्घटना को प्रतिबिंबित करती है। एक यात्री ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। अनेक दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चले जाने के बावजूद कोई सबक नहीं लिया जाता। जवाबदेही सबसे ऊपर से शुरू होती है।’’

उन्होंने सवाल किया कि आखिर कितने परिवारों के तबाह होने के बाद यह सरकार जागेगी?


बता दें कि, शुक्रवार रात तमिलनाडु के पोन्नेरी-कावरापेट्टई रेलवे स्टेशनों के बीच चेन्नई-गुडूर रेलखंड पर ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

एक बयान में, दक्षिणी रेलवे ने कहा: "ट्रेन नंबर 12578 रात 8.27 बजे पोन्नेरी से गुजरी। चालक दल को भारी झटका लगा और ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई। कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।" बयान में कहा गया है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण चेन्नई और विजयवाड़ा के बीच ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia