इंदिरा गांधी की जयंती पर राहुल बोले- देश के लिए दुर्गा, दुश्मनों के लिए काली थी, निडर, तेजस्विनी, प्रियदर्शिनी...
राहुल गांधी ने कहा कि आजादी के संग्राम में पली, भारत के महान नेताओं से सीखी पढ़ी, पिता की लाडली थी वो। देश के लिए दुर्गा, दुश्मनों के लिए काली थी - निडर, तेजस्विनी, प्रियदर्शिनी।
देश की पहली महिला प्रधनमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर राहुल गांधी ने याद किया है। राहुल गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए ट्वीट कर कहा, “आजादी के संग्राम में पली, भारत के महान नेताओं से सीखी पढ़ी, पिता की लाडली थी वो। देश के लिए दुर्गा, दुश्मनों के लिए काली थी - निडर, तेजस्विनी, प्रियदर्शिनी।”
राहुल गांधी ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का इंदिरा गांधी के नाम एक पत्र है। पत्र में लिखा है,
मेरी प्यारी इंदिरा,
यह तय करना आसान नहीं होता कि क्या सही है और क्या गलत। लेकिन जब भी तुम्हें संदेह हो एक आजमाइश करके देखना। कभी कोई काम छिपाकर मत करना। या ऐसा कुछ मत करना जिसे तुम्हें छिपाने की इच्छा हो। क्योंकि कुछ भी छिपाने की इच्छा का मतलब है कि तुम डरी हुई हो, और डर एक बुरी चीज है। तुम्हारे लायक तो बिलकुल नहीं है। बहादुर बनो, सब ठीक होता चला जाएगा।
तुम जानती हो कि बापू जी के नेतृत्व में चलने वाले हमारे महान स्वतंत्रता आंदोलन में गोपनीयता या छिपाने की कोई गुंजाइश नहीं है। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। हम जो करते हैं या जो कहते हैं उससे पीछे नहीं हटते। हम खुले में सूरज की रोशनी में काम करते हैं। अपने निजी जीवन में भी हमे सूरज से दोस्ती कर उसके प्रकाश में काम करना चाहिए, गोपनीय तरीके से नहीं। अगर तुम मेरी सलाह पर चलती हो तो मेरी प्यारी बच्ची तुम बड़ी होकर सूरज की तरह चमकोगी, हमेशा निडर और शांत और अविचल रहोगी। फिर चाहे कुछ भी हो जाए। बहुत सारी शुभकामनाओं के साथ...
तुम्हारे स्नेही पिता
जवाहरलाल नेहरू।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia