रांची में राहुल गांधी बोले- ‘इंडिया’ और BJP-RSS के बीच विचारधारा की लड़ाई, हम आरक्षण बढ़ाना चाहते हैं

राहुल गांधी ने कहा कि हम सरकार गरीबों के लिए चलाना चाहते हैं, अरबपतियों के लिए नहीं। बीजेपी झारखंड में खदान, जंगल और जमीन पूंजीपतियों को सौंप रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने देश की संपत्ति चंद अरबपतियों को सौंप दी है।

रांची में राहुल गांधी बोले- ‘इंडिया’ और BJP-RSS के बीच विचारधारा की लड़ाई, हम आरक्षण बढ़ाना चाहते हैं
रांची में राहुल गांधी बोले- ‘इंडिया’ और BJP-RSS के बीच विचारधारा की लड़ाई, हम आरक्षण बढ़ाना चाहते हैं
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड चुनाव से पहले आज रांची में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है। एक तरफ इंडिया गठबंधन है जो संविधान की रक्षा कर रहा है और गरीबों और आदिवासियों की सरकार चलाना चाहता है। दूसरी तरफ वो ताकतें हैं जो संविधान को कुचलना चाहती हैं। बीजेपी और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि वे संविधान बदलना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोलते हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इसे बढ़ाना चाहता है। हमने कहा है कि हम जाति जनगणना कराएंगे और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाएंगे। झारखंड में हम एसटी आरक्षण को 26% से बढ़ाकर 28%, एससी आरक्षण को 10% से बढ़ाकर 12% और ओबीसी आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस संस्थाओं, निजी कंपनियों, न्यायपालिका में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, आदिवासियों का प्रतिनिधित्व जानने के लिए जाति आधारित जनगणना कराएगी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से जाति जनगणना कराने और आरक्षण बढ़ाने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण बढ़ाने और जाति जनगणना कराने की हमारी योजनाओं के खिलाफ है।


राहुल गांधी ने कहा, "यूपीए और कांग्रेस जाति जनगणना का विचार लेकर आए थे। मैं इसे एक गलती मानता हूं कि हमने इसे तब लागू नहीं किया। तेलंगाना में हमारी सरकार है और कर्नाटक में भी हमारी सरकार है। हम एक विस्तृत अभ्यास कर रहे हैं, एक सार्वजनिक अभ्यास जहां हम विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक कर रहे हैं और हम सार्वजनिक चर्चा के माध्यम से जाति जनगणना के प्रश्न तैयार कर रहे हैं। जाति जनगणना के लिए हमारे पास बहुत स्पष्ट दृष्टिकोण है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि जब हम जाति जनगणना लागू करेंगे, जो हम करेंगे, जैसा कि मैंने लोकसभा में वादा किया है और हम झारखंड में करेंगे, यह इस देश के परिवर्तन और विकास में एक बहुत बड़ा कदम होगा... अगर वे कराना भी चाहें तो बीजेपी के लोगों को यह भी नहीं पता कि यह कैसे करना है।"

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी ने देश की संपत्ति चंद अरबपतियों को सौंप दी, वह मुंबई में धारावी की एक लाख करोड़ रुपये की जमीन उद्योगपतियों को देना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हम सरकार गरीबों के लिए चलाना चाहते हैं, अरबपतियों के लिए नहीं। बीजेपी झारखंड में खदान, जंगल व जमीन पूंजीपतियों को सौंप रही है। राहुल गांधी ने बीजेपी के ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ नारे पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर मोदी, शाह, अंबानी ‘एक’ हैं तो वे ‘सेफ’ हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर डेढ़ साल से जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी राज्य का दौरा नहीं किया।


राहुल गांधी ने कहा, "मणिपुर में क्या हो रहा है, यह सबको पता है। प्रधानमंत्री अभी तक वहां नहीं गए हैं। मैं मणिपुर गया हूं। हमने सरकार से हिंसा रोकने को कहा है। किसी का निहित स्वार्थ है। गृह मंत्री को अपना काम करना चाहिए, लेकिन किसी कारण से वह अपना काम नहीं कर रहे हैं। वहां शांति बहाल होनी चाहिए। बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं, इसलिए 'आग लगती है'। 'आग को सिर्फ कांग्रेस मिटा सकती है' क्योंकि हम प्यार, भाईचारे की बात करते हैं...।"

राहुल गांधी ने कहा, "आज किसानों के लिए धान का एमएसपी 2400 रुपये प्रति क्विंटल है। आने वाले समय में जब हमारी सरकार बनेगी तो हमारी सरकार झारखंड के किसानों को धान के लिए 3200 रुपये प्रति क्विंटल देगी...अगले 5 सालों में हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्रयास करेंगे...1.36 लाख करोड़ रुपये झारखंड सरकार के हैं, केंद्र सरकार ये पैसा नहीं दे रही है, ये जमीन मुआवजे का पैसा है, कोयले की रॉयल्टी का पैसा है और बीजेपी सरकार झारखंड के खिलाफ काम कर रही है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia