राहुल गांधी ने संत कबीर को उनकी जयंती पर किया याद, दोहा ट्वीट कर कहा- 'सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप...'
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, "सांच बराबरि तप नहीं, झूठ बराबर पाप। जाके हिरदै सांच है, ताकै हृदय आप॥” समाज को समानता, सेवा, आपसी सौहार्द और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले संत कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
कबीर दास की जयंती के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, "सांच बराबरि तप नहीं, झूठ बराबर पाप। जाके हिरदै सांच है, ताकै हृदय आप॥” समाज को समानता, सेवा, आपसी सौहार्द और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले संत कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा कि संत कबीरदास जी के संदेश आज भी सच्चाई, प्रेम और समानता का परचम मजबूती से लहरा रहे हैं कुछ समय पहले काशी में कबीर चौरा मठ में रहते हुए उस महामानव के बारे में उन्हीं की कही बात महसूस हुई "साधो, सो सतगुरु मोंहि भावै। सत्त प्रेम का भर भर प्याला, आप पिवै मोंहि प्यावै।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia