राहुल गांधी ने लॉकर से निकाला 'एक हैं तो सेफ हैं' वाला पोस्टर, बताया क्या है BJP के इस नारे का असली मकसद
राहुल ने प्रेस वार्ता के दौरान एक अलमारी से पर्दा उठाया और उसका लॉक खोला। इस अलमारी से राहुल ने दो पोस्टर निकाले। एक पोस्टर में गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर थी। दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा बना था।
राहुल गांधी ने मुंबई में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है। राहुल गांधी ने कहा अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की ज़मीन उनके हाथ में चली जाए। अनुमान है कि 1 अरबपति को 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सोच है कि महाराष्ट्र को, महाराष्ट्र के किसानों को, गरीबों को, बेरोजगारों को, युवाओं को मदद की जरूरत है। हम हर महिला के बैंक खाते में ₹3000 जमा करेंगे। महिलाओं और किसानों के लिए बस यात्रा मुफ्त होगी। 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा। सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी दी जाएगी। अभी हम तेलंगाना, कर्नाटक में जाति जनगणना करवा रहे हैं। हम महाराष्ट्र में भी कराएंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार महंगाई मुख्य मुद्दे हैं, हमने साफ बोला है कि हमारा फोकस महिलाओं की मदद, 3000 रुपए महीना, फ्री बस सफर, सोयाबीन 7000, प्याज के लिए फेयर प्राइस कमेटी, जाति जनगणना करना है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में उठाया है जाति जनगणना का मुद्दा। यह देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। 50 फीसदी की भागीदारी नहीं है, राहुल गांधी ने कहा कि केंद्रीय स्तंभ है हमारी रणनीति का जाति जनगणना, हम 50 फीसदी की दीवार तोड़ेंगे।
राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल ने बीजेपी के चुनावी नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' को लेकर बीजेपी को घेरा है और इसका धारावी प्रोजेक्ट में उद्योगपति गौतम अडानी से कनेक्शन जोड़ा। राहुल ने एक तिरोजी खोली और पोस्ट लहराए। राहुल ने कहा कि धारावी का भविष्य सेफ नहीं है। सवाल ये है कि सेफ कौन है। इस प्रोजेक्ट से धारावी की जनता को नुकसान होगा।
राहुल ने प्रेस वार्ता के दौरान एक अलमारी से पर्दा उठाया और उसका लॉक खोला। इस अलमारी से राहुल ने दो पोस्टर निकाले। एक पोस्टर में गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर थी। दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा बना था। राहुल ने पीएम मोदी और अडानी की तस्वीर दिखाकर धारावी प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े किए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया की ओर से भी कई सवाल किए गए, जिसका राहुल गांधी ने जवाब भी दिया.
सवाल – सारे नारों की वजह से महाराष्ट्र के डीएनए को बदलने की कोशिश हो रही है क्या?
राहुल – मैं समझा रहा हूं कि एक कौन हैं, मोदी, अडानी, अमित शाह – कष्ट किसका होगा – धारावी। छोटे और मझोले उद्योगों का चिह्न धारावी है उसे नुकसान होगा, सवाल है कि सेफ कौन है, सेफ किसका है।
सवाल – सोयाबीन 4000, एमएसपी 4300 – आप 7000 कह रहे हैं --- अंतर कैसे करेंगे
राहुल – हमने स्टडी किया है, सारी कैलकुलेशन की हैं, उसी के आधार पर करेंगे
सवाल – आप धारावी पर केंद्रित हैं, 2005 से कोई विकास नहीं हुआ है – आप कह रहे हैं कि अब पुनर्विकास को पीछे ले जा रहे हैं
राहुल – ये जमीन धारावी में रहन वालों की है, वे सालों से रह रहे हैं। छोटे धंधों का केंद्र है, इसके पीछे और भी मुद्दे हैं। मैंग्रूव्स हैं। बाढ़ आते हैं। इस सबके लिए एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाया जा रहा है। हमारा विरोध यही है। हम इसके टेंडर प्रक्रिया से भी सहमत नहीं हैं। हमारा मानना है कि यह धारावी की जमीन की चोरी है। इसी व्यक्ति को हवाई अड्डे, रक्षा उत्पादन, धारावी और सबकुछ दिया जा रहा है। पीएम का अडानी से पुराना रिश्ता है। मोदी की मदद के बिना धारावी नहीं ली जा सकती है। यही मुद्दा है।
महाराष्ट्र का धन महाराष्ट्र के लोगों को मिलेगा या एक व्यक्ति को मिलेगा, मैंने प्रोजेक्ट के बारे में भी कहा है- आपसे छीनकर महाराष्ट्र के युवाओं से छीनकर दूसरे राज्यों को दिए गए – लिस्ट है – वेदांता – फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर से एक लाख रोजगार मिलता, 1.5 लाख करोड़ का प्रोजेक्ट था, छीना गया। टाटा एयरबस से 6000 को रोजगार मिलता। आईफोन प्लांट 75000 रोजगार का प्रोजेक्ट, 5 लाख युवाओं को रोजगार मिलता, वह आपसे छीन लिया गया। मोदी जी सामने बोल रहे हैं एक बै तो सेफ हैं। 7 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट छीने गए, यह रिकॉर्ड है, आंकड़े हैं, आप डिटेल चाहते हैं तो आपको मिल जाएंगी – महाराष्ट्र सरकार रोजगार चोरी कर रही है
सवाल और जवाब– धारावी टेंडरिंग कैसे हुई , अडानी के लिए कैसे हुई ईडी, सीबीआई सब कुछ है।, सबको पता है, देश को पता है कि अडानी को मोदी की मदद है। वह जो कुछ चाहते हैं उन्हें मिल जाता है
सवाल – धारावी का विकास कैसे होगा
जवाब – धारावी के लोगों को हितों को सामने रखकर होगा आज ऐसा नहीं हो रहा है, बात सिर्फ धारावी की नहीं है, दूसरी जमीनों की बात हैं। सिर्फ धारावी नहीं मुंबई की अन्य जमीनों और बाढ़ की बात है, जो भी होगा वह वहां के लोगों से बात करके ही फैसला होगा
बीजेपी को भ्रमित करने की आदत है। मैंने तो आंकड़े दिए, आपके सामने रखे, आपके सामने छीना जा रहा है, बीजेपी इन सबके जवाब नहीं देती है।
सवाल – एमवीए की रैली में उद्धव ने कहा कि सरकार आने पर अडानी का टेंडर रद्द करेंगे। क्या आप शिवसेना यूबीटी इस पर एक हैं। बाल ठाकरे के ट्वीट पर भी कहा
हमारी सरकार आएगी वह महाराष्ट्र के लोगों के हितों का ध्यान करेगी, धारावी मं जो हो रहा है वह लोगों के हितों के खिलाफ है, हमारी सरकार राज्य के मुंबई के लोगों के हितों का द्यान रखेंगे। मैं उद्धव जी की बात से सहमत हूं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia