राहुल गांधी ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के घर पहुंचकर उन्हें दी श्रद्धांजलि
शरद यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने शरद यादव जी से राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है, वह आज हमारे बीच नहीं रहें तो काफी दु:ख हो रहा है। उन्होंने कभी अपना सम्मान नहीं खोया क्योंकि राजनीति में सम्मान खोना बहुत आसान होता है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के बीच दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में वह पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यावद के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धंजलि दी। राहुल गांधी ने इस दौरान शरद यादव के परिजनों को सांत्वना दी।
शरद यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी ने कहा, “मैंने शरद यादव जी से राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है, वह आज हमारे बीच नहीं रहें तो काफी दु:ख हो रहा है। उन्होंने कभी अपना सम्मान नहीं खोया क्योंकि राजनीति में सम्मान खोना बहुत आसान होता है।”
शरद यादव ने 75 साल की उम्र में गुरुग्राम के एक अस्पताल में गुरुवार रात को आखिरी सांस ली। उनके दामाद राजकमल राव ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। हम उन्हें अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्हें किडनी की समस्या थी और डायलिसिस पर थे। उनके पार्थिव शरीर को मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शरद यादव का लंबा राजनीतिक जीवन रहा है। वह चार बार बिहार के मधेपुरा सीट से सांसद रहे हैं। वे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष के साथ केंद्र में मंत्री भी रहे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Jan 2023, 9:20 AM