पटना कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर में लिखा- वापस लें इस्तीफा वरना कर लेंगे आत्मदाह

राहुल गांधी पर इस्तीफा वापस लेने के लिए अभी भी दबाव बनाया जा रहा है। इसको लेकर बिहार के पटना में पोस्टर लगे हैं कि अगर राहुल गांधी ने इस्तीफा वापस नहीं लिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आत्मदाह कर लेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार राहुल गांधी आज बिहार के पटना पहुंचे। इस्तीफा देने के बाद से ही उनके ऊपर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से वापस लेने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसको लेकर बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पोस्टर लगाया गया है। जहां लिखा गया है कि राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे तो कांग्रेस कार्यकर्ता आत्मदाह कर लेंगे।

पटना  कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर में लिखा- वापस लें इस्तीफा वरना कर लेंगे आत्मदाह

खबरों के मुताबिक, पटना के कई जगहों पर राहुल गांधी के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। एक दूसरे पोस्टर में लिखा गया है कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर निश्चित तौर पर विचार करें। एक और पोस्टर में राहुल गांधी की बड़ी तस्वीर लगाकर लिखा गया है कि हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे।

पटना  कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर में लिखा- वापस लें इस्तीफा वरना कर लेंगे आत्मदाह

इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी से अपना फैसला बदलने की गुहार लगाते हुए पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए थे। कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा था कि राहुल गांधी अपना फैसला वापस लें।

पटना  कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर में लिखा- वापस लें इस्तीफा वरना कर लेंगे आत्मदाह

इतना ही नहीं कांग्रेस मुख्यालय पर जारी धरने में एक कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के फैसले के विरोध में आत्महत्या करने की कोशिश की थी। राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की मांग करते हुए अचानक से कार्यकर्ता ने कांग्रेस मुख्यालय के सामने एक पेड़ पर खुद को लटकाकर फांसी देने की कोशिश की थी।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी को मनाने के लिए धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता, एक ने की फांसी लगाने की कोशिश

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के मामले में आज पटना सिविल कोर्ट में पेश होंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के जरिए दायर मानहानि मामले की सुनवाई आज कोर्ट में है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 Jul 2019, 2:15 PM