राहुल गांधी का मुंबई वासियों से बड़ा वादा, कहा- सत्ता में आते ही मिलेगा घर
एक तरफ जहां बीजेपी लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दें पर लड़ रही है। वहीं कांग्रेस विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए हैं। इनमे सबसे अहम ‘न्याय’ योजना है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई वासियों से बड़ा वादा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने मराठी में ट्वीट कर कहा, “1 मार्च को मुंबई की बैठक में मैंने कांग्रेस नेताओं द्वारा आम जनता को 500 वर्ग फुट स्थायी घर उपलब्ध कराने के प्रस्ताव का समर्थन किया था। मैं मुंबई के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी तो झुग्गीवासियों और किराएदारों को उचित घर मिलेगा।”
एक तरफ जहां बीजेपी लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दें पर लड़ रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए हैं। इनमे सबसे अहम ‘न्याय’ योजना है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि केंद्र में सरकार बनते ही वह ‘न्याय’ लाएगी। पार्टी के मुताबिक, ‘न्याय’ योजना के तहत देश के सबसे ज्यादा 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को उनके खाते में 72 हजार रुपये सालाना डाला जाएगा। यही नहीं पार्टी ने यह भी वादा किया है कि देश में जिन लोगों की आमदी 12 हजार रुपये से कम है उनकी आमदी को सरकार 12 हजार रुपये तक करने की गारंटी देगी।
कांग्रेस पार्टी ने अपने घाषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी का वादा भी किया है। इसके अलावा पार्टी ने किसानों से अलग बजट का वादा किया है। पार्टी का कहना है कि केंद्र में सत्ता में आने के बाद 2019 में किसानों के लिए उनकी अरकार अलग से बजट लेकर आएगी, ताकि किसानों को पता चल सके कि उनके लिए सरकार क्या कुछ कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष अपनी चुनावी सभाओं में विकास के मुद्दों को जोर-शोर से उठा रहे हैं, जिसका जवाब बीजेपी के पास नहीं है। हाल ही में हुए तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे सरकार बनते के 10 दिन के भीतर पूरा कर दिया गया। ऐसे में जनता में कांग्रेस को लेकर विश्वास बढ़ा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia