राहुल गांधी ने उज्जैन-सिद्धार्थनगर की बर्बरता को बताया मानवता पर कलंक, कहा- कड़े कदम उठाने का वक्त आ गया
राहुल गांधी ने कहा कि प्रचार केंद्रित सरकारों ने अपनी झूठी छवि गढ़ने के लिए एक असंवेदनशील व्यवस्था को जन्म दिया है, जिसका सबसे बड़ा शिकार महिलाएं हो रही हैं। समय आ चुका है कि महिला सुरक्षा के लिए समाज के नैतिक उत्थान की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को मनावता पर कलंक करार दिया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन का पीड़िता और उसके परिवार के प्रति रवैया सिस्टम की बेरहमी का सबूत है और देश के लिए गंभीर चिंतन का विषय है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रचार केंद्रित सरकारों ने अपनी झूठी छवि गढ़ने के लिए एक असंवेदनशील व्यवस्था को जन्म दिया है, जिसका सबसे बड़ा शिकार महिलाएं हो रही हैं। समय आ चुका है कि महिला सुरक्षा के लिए समाज के नैतिक उत्थान की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएं - सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक हर स्तर पर कड़े कदम उठाए जाएं। बेहतर नागरिक, बेहतर व्यवस्था को जन्म देता है और बेहतर व्यवस्था ही एक बेहतर समाज बनाती है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक एक महिला के साथ फुटपाथ पर हुए बलात्कार के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “ यह घटना सिर्फ उज्जैन की नहीं है। पूरे प्रदेश में हर जगह ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप है। जनता इस घटना की गवाह है। प्रदेश में लूट और रेप की घटनाएं हर जिले में जगह- जगह चल रही हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की इस समय हालत यह है कि हर जिले में महिलाओं पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ जगह मामले दब जाते हैं और कुछ जगह सामने आ जाते हैं।”
बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में खुलेआम फुटपाथ पर एक शख्स द्वारा एक महिला का बलात्कार करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला ने आरोपी द्वारा शराब पिला कर रेप करने की बात कही है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia