चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस में कोविड टीकाकरण शुरू, मोदी जी भारत का नंबर कब आएगा? राहुल गांधी का सवाल

कोरोना प्रभावित देश में अमेरिका पहले नंबर पर है। भारत दूसरे नंबर पर है। प्रभावित देश में भारत के बाद ही ब्रिटेन, रूस और चीन हैं। यही वजह है कि राहुल गांधी ने यह सवाल पूछा है कि जब इन देशों में टीकाकरण शुरू हो गया है तो अब तक भारत में क्यों नहीं शुरू हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दुनिया के कई देस में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो गया है। लेकिन भारत के लोग अभी भी इसके इंतजार में बैठे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीकाकरण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “दुनिया में 23 लाख लोग पहले ही कोविड टीकाकरण हासिल कर चुके हैं। चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने शुरू कर दिया है। मोदी जी भारत का नंबर कब आएगा?

कोरोना प्रभावित देश में अमेरिका पहले नंबर पर है। वहीं, भारत दूसरे नंबर पर है। प्रभावित देश में भारत के बाद ही ब्रिटेन, रूस और चीन हैं। यही वजह है कि राहुल गांधी ने यह सवाल पूछा है कि जब इन देशों में टीकाकरण शुरू हो गया है तो अब तक भारत में क्यों नहीं शुरू हो पाया और कब तक शुरू होगा?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia