राहुल गांधी ने लोगों से 'देश के लिए दान' करने की अपील की, कहा- बेहतर भारत बनाने के संघर्ष में बनें भागीदार
कांग्रेस के क्राउडफंडिंग अभियान'डोनेट फॉर देश' ने रफ्तार पकड़ ली है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने एक पोस्ट में कहा कि पहले आठ घंटों में ही 47, 587 दान दाताओं ने मिलकर 1.06 करोड़ रुपये से अधिक की धन राशी का योगदान दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोगों से देश के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए हाथ मिलाने और 'देश के लिए दान' अभियान में योगदान देने का आग्रह किया। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आप और मैं मिलकर एक बेहतर भारत बनाएंगे: जहाँ समाज में सबको को पूर्ण न्याय मिलेगा; समान अवसर और अधिकार मिलेगा और प्रगतिशील भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। भारत के इस विजन में कांग्रेस से जुड़ें। https://donateinc.in पर जाएं और इस अभियान में योगदान दें। इस संघर्ष में बराबर के भागीदार बनें।” इस पोस्ट में उन्होंने हैशटैग "डोनेटफॉरदेश" भी जोड़ा है।
सोमवार सुबह ही लॉन्च कांग्रेस के क्राउडफंडिंग अभियान'डोनेट फॉर देश' ने रफ्तार पकड़ ली है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने एक पोस्ट में कहा कि पहले आठ घंटों में ही 47, 587 दान दाताओं ने मिलकर 1.06 करोड़ रुपये से अधिक की धन राशी का योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं की करोड़ों देशवासी बढ़चढ़ कर इस मुहिम में हिस्सा लेंगे। http://donateinc.in में जाएँ, और बेहतर भारत बनाने की मुहिम में शामिल हों!
इससे पहले आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान 'देश के लिए दान' की शुरुआत की और पार्टी के खाते में 138 हजार रुपये का दान भी दिया। 10 राजाजी मार्ग स्थित खड़गे के आवास पर अभियान की शुरुआत के दौरान कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
अभियान की शुरुआत करते हुए खड़गे ने कहा, 'अगर आप सिर्फ अमीरों से पैसा इकट्ठा करते रहेंगे, तो उनकी इच्छा के मुताबिक नीतियां और कार्यक्रम भी बनाने होंगे। हमारी पार्टी हमेशा वंचितों, दलितों, आदिवासियों, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और ऊंची जातियों के साथ रही है। हम उनकी मदद करना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि यह पहल आम लोगों की मदद से देश बनाने की है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि 'देश के लिए दान' अभियान हाशिए पर रहने वाले समुदायों के अधिकारों को बनाए रखने, असमानताओं को दूर करने और कुछ चुनिंदा लोगों का पक्ष लेने वाली सत्तावादी सरकार का एक मजबूत विरोध होने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि यह पहल 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक 'तिलक स्वराज कोष' से प्रेरित है।
दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे ने लॉन्च किया 'डोनेट फॉर देश' क्राउडफंडिंग अभियान
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia