PM केयर्स फंड को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर फिर साधा निशाना, कहा- 'ट्रांसपरेंसी को वडक्कम'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए पीएम केयर्स फंड की पारदर्शिता पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि- 'पीएम केयर्स- चलिये ट्रांसपरेंसी को वडक्कम'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए पीएम केयर्स फंड की पारदर्शिता पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड की एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है- 'पीएम केयर्स- चलिये ट्रांसपरेंसी (पारदर्शिता) को वडक्कम (नमस्ते)'

इसे भी पढ़ें: पीएम केयर के बारे में दूतावासों से सामने आई चौंकाने वाली जानकारी, पाकिस्तान और चीन से भी लिया इस फंड के लिए दान!

आपको बता दें, इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री केयर फंड में मिले विदेशी अनुदान को लेकर सवाल खड़े किए थे। राहुल ने जो खबर शेयर किया है उसमें दावा किया गया है कि 'पीएम केयर फंड पर संशय है। सरकार इस बात पर स्पष्ट नहीं है कि यह सरकारी फंड है अथना किसी की निजी संपत्ति है।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने ‘पीएम केयर्स’ कोष को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा था। कांग्रेस ने कह कि इसको मिले विदेशी अनुदानों की जांच होनी चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस कोष को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए और इसको मिले पैसे का विवरण सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि ‘चीन, पाकिस्तान और कतर से पीएम केयर्स में पैसे लेने का मामला है। प्रधानमंत्री से सवाल है कि भारतीय दूतावासों ने पीएम केयर्स का प्रचार क्यों किया और इसमें अनुदान क्यों लिए? प्रतिबंधित चीनी ऐप पर इस कोष का प्रचार क्यों किया गया?’ सुरजेवाला ने यह सवाल किया कि पाकिस्तान और कतर से कितने पैसे आए और ये अनुदान किसने दिया? उन्होंने यह भी पूछा, ‘इस कोष को विदेशी अनुदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के दायरे से अलग क्यों रखा गया? क्या यह भारत इकलौता ऐसा ट्रस्ट नहीं है, जिसे इस कानून के दायरे से बाहर रखा गया है?’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia