दिल्ली HC में तैनात RAC जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत, कोर्टरूम में ही मौजूद थे चीफ जस्टिस

मृतक की पहचान 30 साल के कांस्टेबल टिंकू राम के रुप में हुई है। वहीं, टिंकू अलवर का रहने वाला था। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली हाई कोर्ट में तैनात आरएसी के एक जवान ने खुद को अपनी सर्विस हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान हाई कोर्ट कैंपस इलाके में ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच उसने अपनी इंसास सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली।

आपको बता दें, मृतक की पहचान 30 साल के कांस्टेबल टिंकू राम के रुप में हुई है। वहीं, टिंकू अलवर का रहने वाला था। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

दरअसल, ये मामला राजधानी दिल्ली के हाई कोर्ट कैंपस का है। जहां दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर अर्धसैनिक बल के एक जवान ने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली है। यह हादसा हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 के पास हुआ है। जिस समय यह घटना हुई, तब दिल्ली के चीफ जस्टिस समेत 3 जज परिसर में मौजूद थे।

मृतक युवक आज सुबह ही करीब साढ़े नौ बजे वह ड्यूटी पर आया था। उनका ड्यूटी प्वाइंट हाई कोर्ट के गेट नंबर 3 के पास था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia