पाक खुफिया एजेंसी ISI की नापाक साजिश का पर्दाफाश, पंजाब को दहलाने के लिए ड्रेन से भेजा था हथियारों का जखीरा

जांच में पता चला है कि आतंकियों को आईएसआई की ओर से बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 5 एके-47 राइफल, 16 मैग्जीन और 472 कारतूस ड्रोन के जरिए भेजे गए थे। हमले के दौरान निर्देश देने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने आतंकियों को सैटेलाइट फोन भी भेजे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की नापाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पंजाब में तरनतारन के करेल गांव के पास हुए धमाके की जांच के दौरान कई चौंका देने वाली बातें सामने आई हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में 26/11 जैसे हमले की फिराक में थी। जांच में पता चला है कि पंजाब में आईएसआई ने ही ड्रोन के जरिए आतंकियों को एके-47 जैसे हथियारों की सप्लाई करवाई थी।

पाक खुफिया एजेंसी ISI की नापाक साजिश का पर्दाफाश, पंजाब को दहलाने के लिए ड्रेन से भेजा था हथियारों का जखीरा

जांच में पता चला है कि आतंकियों को आईएसआई की ओर से बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 5 एके-47 राइफल, 16 मैग्जीन और 472 कारतूस ड्रोन के जरिए भेजे गए थे। हमले के दौरान आतंकियों को लाइव निर्देश दिया जा सके, इसके लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने आतंकियों को सैटेलाइट फोन भी भेजे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई 26/11 मुंबई हमले की तरह पंजाब के भीड़भाड़ वाले जगहों पर हमले कराने की तैयारी में थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि धार्मिक डेरों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आतंकियों को फायरिंग करने के निर्देश दिए गए थे।

पाक खुफिया एजेंसी ISI की नापाक साजिश का पर्दाफाश, पंजाब को दहलाने के लिए ड्रेन से भेजा था हथियारों का जखीरा

गौरतलब है कि इससे पहले 22 सितंबर को पंजाब पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चार आतंकियों को तरनतारन के चोहला साहिब गांव के बाहर से गिरफ्तार किया था। आतंकी सफेद कार में सवार होकर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके बाद पंजाब सरकार ने पकड़े गए आतंकियों को एनआईए को सौंपने का फैसला लिया था। गिरफ्तार किए गए आतंकियों से एनआईए पूछताछ कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 Sep 2019, 12:00 PM