पंजाब: बम डिफ्यूज करने के लिए स्क्वायड टीम मौके पर, कल सीएम भगवंत मान के घर के पास मिला था बम

पंजाब के सीएम भगवंत मान की चंडीगढ़ स्थित कोठी से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर कांसल-नयागांव टी-पॉइंट के पास सोमवार को बम मिला था। चंडीगढ़ पुलिस ने सोमवार शाम को आर्मी को इसकी जानकारी दे दी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास मिले बम को डिफ्यूज करने के लिए बम स्क्वायड मौके पर पहुंचा। सीएम भगवंत मान की चंडीगढ़ स्थित कोठी से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर कांसल-नयागांव टी-पॉइंट के पास सोमवार को बम मिला था। चंडीगढ़ पुलिस ने सोमवार शाम को आर्मी को इसकी जानकारी दे दी थी।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही पंजाब में आतंकी हमले की संभावना को लेकर मिले खुफिया इनपुट के आधार पर पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया था। चंडीगढ़ पुलिस ने दावा किया है कि शहर की सुरक्षा-कड़ी कर दी गई है। बम यहां कैसे पहुंचा और इसके पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia