पंजाब सरकार ने आंदोलनकारी किसानों पर दर्ज 307 का मुकदमा वापस लेने का आदेश दिया, थानेदार का तबादला

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ दर्ज हत्या के प्रयास का मामला रद्द करने का आदेश दिया है। यह मुकदमा किसानों द्वारा बीजेपी के एक नेता के घर के बाहर गोबर फेंकने के कारण दर्ज हुआ था। सरकार ने मुकदमा दर्ज करने वाले थानेदार का तबादला कर दिया है।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने का आदेश दिया है। यह मुकदमा किसानों के खिलाफ उस वक्त दर्ज किया गया था जब उन्होंने बीजेपी के एक पूर्व मंत्री के घर के बाहर कृषि कानूनों के विरोधस्वरूप गोबर फेंका था। सरकार ने इस मामले की एसआईटी से जांच शुरु कराई है।

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही मुकदमा दर्ज करने वाले थानेदार का तबादला करने का आदेश भी दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia