पंजाब सरकार ने आंदोलनकारी किसानों पर दर्ज 307 का मुकदमा वापस लेने का आदेश दिया, थानेदार का तबादला
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ दर्ज हत्या के प्रयास का मामला रद्द करने का आदेश दिया है। यह मुकदमा किसानों द्वारा बीजेपी के एक नेता के घर के बाहर गोबर फेंकने के कारण दर्ज हुआ था। सरकार ने मुकदमा दर्ज करने वाले थानेदार का तबादला कर दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने का आदेश दिया है। यह मुकदमा किसानों के खिलाफ उस वक्त दर्ज किया गया था जब उन्होंने बीजेपी के एक पूर्व मंत्री के घर के बाहर कृषि कानूनों के विरोधस्वरूप गोबर फेंका था। सरकार ने इस मामले की एसआईटी से जांच शुरु कराई है।
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही मुकदमा दर्ज करने वाले थानेदार का तबादला करने का आदेश भी दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia