Punjab Election Results 2022 Live: नतीजों के बीच भगवंत मान का बड़ा ऐलान- भगत सिंह के गांव खटकरकलां में लेंगे शपथ
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आज आएंगे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसकी तस्वीर दोपहर बाद तक साफ होने की उम्मीद है।
सुखबीर बादल को हराने वाले AAP नेता जगदीप बोले- 25,000 के अंतर की उम्मीद थी, लेकिन जलालाबाद के लोगों ने 30,000 से ज्यादा से जीता दिया
लाम्बी में प्रकाश सिंह बादल को हराने वाले आप के गुरमीत सिंह खुदियां बोले- युवाों ने नया इंकलाब लाया है
अमृतसर पूर्व सीट से सिद्धू-मजीठिया को हराने वाली जीवनज्योत कौर बोलीं- पहचान की राजनीति से उबर रहा पंजाब
अमृतसर पूर्व सीट से नवजोत सिद्धू और बिक्रम मजीठिया जैसे दिग्गजों के हराने वाली आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवनज्योत कौर ने कहा कि यह पंजाब के लोगों की जीत है। मेरे टिकट की घोषणा 3 दिसंबर के आसपास हुई थी। उसके बाद डोर-टू-डोर अभियान के दौरान ये सकारात्मक संकेत मिला कि पंजाब पहचान की राजनीति पर से उबर रहा है।
पंजाब में AAP की बल्ले-बल्ले, 79 सीट पर जीत, 13 पर आगे, कांग्रेस 13 जीती, 5 पर आगे
हम उस जनमत को सीटों में नहीं बदल पाए: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "उत्तर प्रदेश में हम कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में तो सफल रहे लेकिन, हम उस जनमत को सीटों में नहीं बदल पाए। हम उत्तराखंड और गोवा में बेहतर चुनाव तो लड़े लेकिन, जनता का मन नहीं जीत पाए और विजय के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।"
उन्होंने कहा, “कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि वे बहुत जल्द कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाकर इन सभी हार के कारणों और पांचों राज्यों के चुनाव पर एक व्यापक अंतरमंथन कांग्रेस कार्यसमिती करेगी।”
पंजाब में AAP की जीत पर सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान
पंजाब में AAP की शानदार जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में इंकलाब आया है, आज बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गई हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी बड़े नाम थे, सब हार गए हैं। हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की और पूरे सिस्टम को बदल दिया।
जनता के फ़ैसले को विनम्रता से स्वीकार किया है, जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “जनता के फ़ैसले को विनम्रता से स्वीकार किया है। जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे।”
AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान धुरी सीट से 58,206 वोट से जीते
अमृतसर पूर्व से नवजोत सिद्धू 6750 वोट और बिक्रम मजीठिया 14408 वोट से हारे
जीत के बाद भगवंत मान का बड़ा ऐलान- भगत सिंह के गांव खटकरकलां में लेंगे सीएम पद की शपथ
पंजाब चुनाव के रूझानों में आप को बहुमत मिलने के बाद संगरूर में आप के भगवंत मान ने कहा कि मैं राजभवन में नहीं बल्कि भगत सिंह के गांव खटकरकलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा। किसी भी सरकारी दफ्तर में सीएम की फोटो नहीं होगी, शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीरें होंगी।
पंजाब में भारी जीत के रूझानों के बीच केजरीवाल दिल्ली के हनुमान मंदिर पहुंचे
पटियाला शहर सीट से अमरिंदर सिंह 19,873 वोटों से हारे
सभी दिग्गजों की लुटिया डूबी, चन्नी, कैप्टन सिद्धू के साथ सुखबीर बादल भी हारे, प्रकाश बादल पीछे
पंजाब चुनाव में सभी दिग्गजों की हार हुई है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौर दोनों सीट से चुनाव हार गए हैं। पूर्वी सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहर सीट से हार गए हैं। नवजोतसिद्धू अमृतसर पूर्व सीट से हार गए हैं। इसके अलावा अकाली दल के सुखबीर बादल जलालाबाद से हार गए हैं, जबकि प्रकाश सिंह बादल लांबी से पीछे चल रहे हैं।
पंजाब में आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर आगे चल रही
पंजाब में 117 सीटों में से 117 सीटों के रुझान आ गए हैं। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 17 पर आगे चल रही है। बीजेपी 2 पर, आकाली दल 7 और अन्य 1 सीटों पर आगे हैं।
पार्टी की जीत पर भगवंत मान का बयान
पंजाब में आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, “विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणी की, गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो। उन्हें माफ कर दीजिए, लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज्जत करनी पड़ेगी।”
उन्होंने कहा, “हमें मिलकर पंजाब चलाना है, पहले पंजाब बड़े-बड़े दरवाजे वालों घरों से चलता था परन्तु आज के बाद पंजाब गांवों से चलेगा, वार्डों से चलेगा, शहरों से चलेगा।”
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। पंजाबियों ने सांप्रदाय और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है।"
विधानसभा चुनाव परिणाम: चुनाव आयोग ने विजय जुलूसों पर पूर्ण प्रतिबंध वापस लिया
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भदौर और चमकौर साहिब से चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार पीछे चल रहे
पटियाला से पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह हारे
पंजाब की पटियाला अर्बन सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हार गए हैं। आम आदमी पार्टी के अजितपाल सिंह कोहली ने अमरिंदर सिंह को 13 हजार वोटों से हरा दिया है।
जनता की आवाज भगवान की आवाज है, पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें, आप को बधाई: सिद्धू
पंजाब: जलालाबाद सीट से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल 10,526 मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं
शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल पंजाब की लंबी सीट से पीछे चल रहे हैं
पंजाब में रुझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार
पंजाब में 117 सीटों में से 117 सीटों के रुझान आ गए हैं। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 15 पर आगे चल रही है। बीजेपी 4 पर, आकाली दल 9 और अन्य 1 सीटों पर आगे हैं।
पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है: मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है।आज पूरे देश में ये स्पष्ट हो गया है कि लोग सोचते हैं कि अगर केजरीवाल होंगे तो ईमानदारी से व्यापार, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है।”
उन्होंने कहा, "बाबा साहब, भगत सिंह का सपना आज पूरा हुआ है। ये रास्ता अब धीरे-धीरे अब पूरे देश में जाएगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं आम आदमी की जीत हुई है।"
पंजाब में शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत
पंजाब में 117 सीटों में से 117 सीटों के रुझान आ गए हैं। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 89 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 13 पर आगे चल रही है। बीजेपी 5 पर, आकाली दल पर 9 और अन्य 1 सीटों पर आगे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, पंजाब में ये है ताजा रुझान
चुनाव आयोग के अनुसार, पंजाब में आम आदमी पार्टी-89 और शिरोमणि अकाली दल-7, कांग्रेस-13 और 8 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं।
अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आप की जीवन ज्योत कौर आगे, कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और शिअद के बिक्रम मजीठिया पीछे चल रहे
हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा, “हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है। पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है।”
पंजाब में शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत
पंजाब में 117 सीटों में से 117 सीटों के रुझान आ गए हैं। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 86 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 17 पर आगे चल रही है। बीजेपी 4 पर, आकाली दल पर 9 और अन्य 1 सीटों पर आगे हैं।
पंजाब: संगरूर में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान के आवास के बाहर लोग जश्न मना रहे
पंजाब में शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत
पंजाब में 117 सीटों में से 117 सीटों के रुझान आ गए हैं। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 84 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 18 पर आगे चल रही है। बीजेपी 4 पर, आकाली दल पर 9 और अन्य 2 सीटों पर आगे हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे आगे
चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी-64 और शिरोमणि अकाली दल-5, कांग्रेस-8 और 4 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
यूपी के नतीजे यहां देखें: उत्तर प्रदेश विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट 2022 LIVE
चुनाव आयोग के मुताबिक, ये है पंजाब में शुरुआती रुझान
पंजाब में चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी -6, शिरोमणि अकाली दल -2, भारतीय जनता पार्टी -1 और अन्य- 2 पर आगे चल रहे हैं।
पंजाब में 117 सीटों में से 75 सीटों पर रुझान आए
पंजाब में 117 सीटों में से 75 सीटों पर रुझान आ गए हैं। शुरुआती रुझानों में 43 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी आगे हैं। वहीं, कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है। आकाली दल गठबंधन 10 सीटों पर आगे चल रही है।
चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती रुझानों में शिरोमणि अकाली दल पंजाब के मुकेरियां विधानसभा क्षेत्र में आगे
पंजाब में ये हैं शुरुआती रुझान
पंजाब में शुरुआती रुझान आने जारी हैं। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस 18 पर, आमा आदमी पार्टी 23 सीटों पर, बीजेपी दो सीटों पर और आकाली दल गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रही है।
पंजाब में मतगणना जारी, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे, चमकौर साहिब सीट से सीएम चन्नी आगे
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों चमकौर साहिब और भदौड़ से चुनाव लड़े हैं। शुरुआती रुझानों में चन्नी चमकौर साहिब सीट से आगे चल रहे हैं। राज्य में कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है।
पंजाब 4 सीटों कांग्रेस, 3 सीटों AAP और अकाली दल गठबंधन 1 सीट पर आगे
पंजाब में 117 सीटों पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। इनमें कांग्रेस 4 सीटों, आम आदमी पार्टी 3 सीटों और शिरोमणि अकाली दल-बीएसपी गठबंधन 1 सीट पर आगे है।
पंजाब में शुरू हुई वोटों की गिनती, किसकी बनेगी सरकार? आज आएंगे नतीजे
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आज आएंगे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसकी तस्वीर दोपहर बाद तक साफ होने की उम्मीद है।
चरणजीत सिंह चन्नी ने सुबह रोपड़ के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में पहुंचकर माथा टेका
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर आज नतीजे आएंगे। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सुबह रोपड़ के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में पहुंचकर माथा टेका।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के लिए तैयारी पूरी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के लिए तैयारी पूरी हो गई है। मतगणना 8 बजे शुरू होगी।
पंजाब में मतगणना की तैयारी पुरी, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
पंजाब में कौन लहराएगा जीत का परचम? आज आएंगे परिणाम, सभी को नतीजों का इंतजार
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आज आएंगे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है। प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसकी तस्वीर दोपहर बाद तक साफ होने की उम्मीद है। राज्य में 117 सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले गए थे। राज्य में इस बार 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia