योगी के गढ़ गोरखपुर जाएंगी प्रियंका गांधी, 13-14 मार्च को ब्लॉक अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में होंगी शामिल
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इस शिविर के दौरान सभी ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहेंगे और इस दौरान वैचारिक स्तर पर कांग्रेस नेताओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ कांग्रेस का इतिहास, राष्ट्र निर्माण में पार्टी की भूमिका, पार्टी से सभी प्रधानमंत्रियों के काम की चर्चा होगी।
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखुपर में 13-14 मार्च को 11 जिलों के 155 ब्लॉक अध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है। इस शिविर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सफलता के मंत्र के साथ संबोधित करेंगी।
इस शिविर में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी भाग लेंगे। अजय कुमार लल्लू ने कहा, “यह संगठनात्मक स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का एक प्रयास है। कांग्रेस 2022 विधानसभा चुनावों से पहले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से जुड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी भी ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने में विश्वास करते थे।”
वहीं, प्रदेश कांग्रेस महासचिव विश्व विजय सिंह ने कहा कि बैठक में वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर और बस्ती जिलों के प्रमुख शामिल होंगे। इस शिविर के दौरान सभी ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहेंगे और साथ ही वैचारिक स्तर पर कांग्रेस नेताओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ कांग्रेस का इतिहास, राष्ट्र निर्माण में पार्टी की भूमिका, पार्टी से सभी प्रधानमंत्रियों के काम की भी चर्चा होगी।
बता दें कि कांग्रेस ने पिछले साल दिसंबर में जमीनी स्तर पर चुनावी योजना पर अमल शुरू किया था, जिसके कार्यान्वयन की प्रियंका गांधी द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि नए पंचायत पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ शुरू हुआ यह कार्य अब ग्राम नेतृत्व की नियुक्ति के चरण में है। वहीं मौजूदा किसान आंदोलन ने पार्टी को बीजेपी के खिलाफ विकल्प के रूप में खुद को पेश करने का मौका दिया है। ऐसे में राज्य में प्रियंका की हलचल बढ़ गई है, जबकि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पिछले चार महीनों से गांवों का दौरा कर रहे हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia