प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला, कहा-जनता की सेवा के बजाए मारपीट कर रहे हैं सांसद-विधायक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी नेता जनता की सेवा करने के बजाए कर्मचारियों की पिटाई कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया और आकाश विजयवर्गीय पर इशारों में निशाना साधा।
प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और उत्तर प्रदेश में बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया का नाम लिए बिना तीखा निशाना साधा है। उन्होंने सवाल पूछा है कि इन जैसे नेताओं पर किसी कार्यवाही की कोई संभावना है।
गौरतलब है कि शनिवार को यूपी में इटावा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मौजूदगी में ही टोल कर्मियों को पीटा और फायरिंग की थी। इसके अलावा इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक इमारत गिराने पहुंचे एक अधिकारी की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई कर दी थी।
प्रियंका गांधी ने कहा ने ट्वीट कर कहा, “चुनाव जीतकर बीजेपी के नेताओं को जनता की सेवा करनी थी मगर वो कर्मचारियों की पिटाई कर रहे हैं. कोई सत्ता की हनक में बल्ले से पीटता है. तो कोई टोल शुल्क मांगने पर फायरिंग कर लाठी डंडे चलाता है. क्या इन लोगों पर सख्त कार्यवाही की संभावना है।“
दरअसल शनिवार को आगरा इनर रिंग रोड रहन कला टोल प्लाजा पर बीजेपी सांसद कठेरिया के लोगों ने वीआईपी इंट्री न मिलने पर हंगामा कर दिया था और टोल कर्मियों की पिटाई के साथ ही फायरिंग भी की थी। बताया जाता है कि कठेरिया के काफिले में उनकी गाड़ी के अलावा 5 अन्य गाड़ियां और एक बस शामिल थी। टोल कर्मियों ने इन गाड़ियों को वीआईपी की जगह आम लेन से निकलने को कहा था, इसी बात पर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों का टोल कर्मियों से विवाद हो गया।
इसके अलावा मध्य प्रदेश में नगर निगम की टीम इंदौर में जब जर्जर हो चुके मकानों को तोड़ने के लिए पहुंची थी तो बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। बहस के बीच ही आकाश ने एक अधिकारी पर बैट से हमला कर दिया था। उनकी इस हरकत का वीडियो भी वायरल हो गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia