बढ़ती महंगाई पर प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- जनता परेशान, लेकिन बीजेपी सरकार सोने के मूड में

देश में लगातार बढ़ते प्याज के दाम और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग ने लोगों को परेशान करके रखा है। बढ़ती महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अभी सोने के मूड में ही लग रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “जनता को महंगाई ने परेशान करके रखा है। प्याज कई जगह 200 रुपए के पार पहुंच गया है। पेट्रोल महंगा होकर 75 पार कर चुका है। बीजेपी सरकार अभी सोने के मूड में ही लग रही है।”

बढ़ती महंगाई पर प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- जनता  परेशान, लेकिन बीजेपी सरकार सोने के मूड में

देश में लगातार बढ़ते प्याज के दामों ने आम लोगों के खाने का जायका और बजट दोनों ही बिगाड़ दिया है। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी प्याज के दाम पर लगाम नहीं लगा पा रही है। हालात है कि देश के कई हिस्सों में प्याज 200 रुपए किलो तक बिक रहा है। तमिलनाडु में प्याज की कीमतें 200 रुपए के करीब पहुंच गई हैं। बेंगलुरू में शनिवार को प्याज की कीमत 200 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।


दूसरी ओर देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी आग लगी हुई है। पेट्रोल का दाम करीब एक साल के ऊंचे स्तर पर चला गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 66.04 रुपये लीटर बिकने लगा है। इससे पहले दिल्ली में 24 नवंबर 2018 को दिल्ली पेट्रोल 75.25 रुपये प्रति लीटर था। पेट्रोल के दाम में सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई और डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75 रुपये, 77.67 रुपये, 80.65 रुपये और 77.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बढ़कर क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है।


कच्चे तेल के दाम में बीते दिनों आई तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दो दिनों में पेट्रोल का दाम दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में 14 पैसे जबकि कोलकाता में 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है। वहीं, डीजल लगातार तीन दिनों में दिल्ली और कोलकाता में 26 पैसे, मुंबई में 27 पैसे जबकि चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले सप्ताह आई तेजी के बाद फिर नरमी का रुख बना हुआ है। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के फरवरी अनुबंध में सोमवार को बीते सत्र से 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 64.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia