अमेठी में प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- यूपी में बीजेपी को लगेगा जबरदस्त झटका, होगी करारी हार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है। उन्होंने आगे कहा उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बुरी तरह से हार होने वाली है।

फोटो: @INCUttarPradesh
फोटो: @INCUttarPradesh
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी दौरे पर हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने दावा किया यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है। वे बुरी तरह से हारेंगे।

वहीं लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई उनकी आलोचना करता है तो उसे बंद करवा देते हैं। कोई राजनीतिक शक्ति नहीं होती है। राजनीतिक शक्ति वह होती है, जो जनता का आदर सम्मान करे। कोई सिखाए तो सीखो समझो और दिखाओ।


किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब किसानों के उपर कोई विपत्ति आती है। जब आंधी-तूफान में किसानों की फसल को नुकसान पहुंचता है तब उनको बीमा का पैसा नहीं मिलता क्योंकि बीमा का पैसा बड़े-बड़े कारोबारियों के जेब में जाता है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। लाखों करोड़ रुपये अपने उद्योगपति दोस्तों को दे दिए और किसानों को कुछ नहीं दिया।

न्याय योजना की बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर न्याय योजना के तहत देश के सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को हर साल तीन लाख 60 हजार रुपये दिए जाएंगे।


प्रियंका गांधी ने कहा हम यहां आते हैं तो जनता से बात करते हैं। यहां की जनता को किसी ने गुमराह नहीं किया है। जिस ने काम किया है जनता उसे ही वोट देती है। उन्होंने कहा आप आवाज उठाओ और अपनी जागरूकता दिखाओ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia