राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकारी प्रोपेगेंडा और BJP का चुनावी अभियान था, सांसदों को हुई निराशा: शशि थरूर

शशि थरूर ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि राष्ट्रपति के माध्यम से बीजेपी अपने अगले चुनाव का अभियान चला रही है, यह पूरा भाषण महज एक चुनावी भाषण लग रहा था जिसमें सरकार के हर काम की सिर्फ तारीफ की जा रही थी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कई सांसद बहुत ही आदर और सम्मान के साथ राष्ट्रपति का भाषण सुनने आए थे, लेकिन राष्ट्रपति का यह अभिभाषण चुनावी भाषण और सरकार का प्रोपेगेंडा मात्र था।

शशि थरूर ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि राष्ट्रपति के माध्यम से बीजेपी अपने अगले चुनाव का अभियान चला रही है, यह पूरा भाषण महज एक चुनावी भाषण लग रहा था जिसमें सरकार के हर काम की सिर्फ तारीफ की जा रही थी। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा की इसके लिए वे राष्ट्रपति को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते क्योंकि उनका अभिभाषण केंद्र की मौजूदा सरकार ने लिखा था।


बुधवार को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से उम्मीदों को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए शशि थरूर ने कहा कि आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से यह भी साफ हो गया है कि बजट कैसा होगा और जाहिर है कि बजट में भी सिर्फ सरकार की तारीफें ही होंगी और वह चुनाव अभियान का ही हिस्सा होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia