राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर, आर्मी अस्पताल ने दिल्ली एम्‍स किया रेफर, सीने में दर्द की शिकायत की थी

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्विटर हेंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया, 'नियमित मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति महोदय की देखरेख की जा रही है। उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेने वाले सभी शुभ-चिंतको के प्रति राष्ट्रपति महोदय ने धन्यवाद व्यक्त किया है।'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आगे के इलाज के लिए शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी हालत 'स्थिर' बताई गई है। भारतीय सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा, "आगे की जांच के लिए उन्हें एम्स, दिल्ली भेजा जा रहा है।" उन्हें सीने में तकलीफ के बाद शुक्रवार सुबह नई दिल्ली में सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्वीट हेंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया, 'नियमित मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति महोदय की देखरेख की जा रही है। उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेने वाले सभी शुभ-चिंतको के प्रति राष्ट्रपति महोदय ने धन्यवाद व्यक्त किया है।'


बता दें कि 75 वर्षीय राष्ट्रपति ने सुबह सीने में दर्द की शिकायत की थी और उसके बाद उन्हें आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया था। अस्पताल ने कहा कि राष्ट्रपति, की हालत अब स्थिर है। अस्पताल के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "उनकी नियमित जांच हो रही है और ऑब्जर्वेशन में हैं। उनकी हालत स्थिर है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia