कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे प्रशांत किशोर, सुरजेवाला ने बताया- तय जिम्मेदारी का पद लेने से पीके ने किया इनकार

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि प्रशांत किशोर को तय जिम्मेदारियों और जवाबदेही वाला पद देने की पेशकश की गई थी जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आखिर तय हो गया कि चुनाव रणनीतिकार पीके यानी प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे। पार्टी ने उन्हें तय जिम्मेदारियों वाला पद देने की पेशकश की थी लेकिन प्रशांत किशोर ने उस पद को लेने से इनकार कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट पर कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रशांत किशोर द्वारा दिए गए सुझावों के लिए उनकी आभारी है।

सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा कि, "प्रशांत किशोर के साथ चर्चा और कुछ प्रेजेंटेशंस के बाद कांग्रेस अध्यक्षा कांग्रेस का एक इम्पॉवर्ड एक्शन ग्रुप-2024 बनाया था और प्रशांत किशोर को इस ग्रुप में तय जिम्मेदारियों के साथ शामिल होने की पेशकश की थी। लेकिन उन्होंने इस पेशकश से इनकार कर दिया है। हम प्रशांत किशोर के प्रयासों और पार्टी के लिए दिए गए सुझावों के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia