दूसरी बार गोवा के सीएम बने प्रमोद सावंत विश्वजीत राणे समेत आठ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

BJP ने 14 फरवरी को हुए चुनाव में 20 सीटें जीती थीं, जो 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बहुमत से सिर्फ एक कम है। उसे पांच अन्य विधायकों- तीन निर्दलीय और दो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने सोमवार को गोव के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय भाजपा के कई नेता मौजूद थे।

आयोजन स्थल पर 2,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।

भाजपा ने 14 फरवरी को हुए चुनाव में 20 सीटें जीती थीं, जो 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बहुमत से सिर्फ एक कम है। उसे पांच अन्य विधायकों- तीन निर्दलीय और दो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia