दिल्ली को दहलाने की कोशिश नाकाम! पुलिस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी आतंकी, AK-47 और हैंड ग्रेनेड भी बरामद

जानकारी मिली है कि ये पाकिस्तानी आतंकी 6 इंडियन पासपोर्ट्स के साथ पिछले काफी समय से लक्ष्मीनगर इलाके में रह रहा था। पुलिस इस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अब इसके नेटवर्क और साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी के लक्ष्मीनगर इलाके से एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जाली दस्तावेजों के जरिए भारतीय पहचान पत्र हासिल करने वाले संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक की पहचान पंजाब प्रांत के रहने वाले मो. अशरफ उर्फ अली के रूप में हुई है।.

जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के इस आतंकी के पास से एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन, 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड और 2 अत्याधुनिक पिस्टल बरामद हुई हैं। कहा जा रहा है कि आतंकी को रात साढ़े 9 बजे गिरफ्तार किया गया था। ये आतंकी पाकिस्तान के नारोवाल का रहने वाला है।

जानकारी मिली है कि ये पाकिस्तानी आतंकी 6 इंडियन पासपोर्ट्स के साथ पिछले काफी समय से लक्ष्मीनगर इलाके में रह रहा था। पुलिस इस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अब इसके नेटवर्क और साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Oct 2021, 11:10 AM