पुलिस ने RG कर हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करने वाले संदिग्धों की तस्वीरें जारी की, CM ममता ने राजनीतिक दलों को ठहराया जिम्मेदार
पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट जारी कर संदिग्धों की तस्वीरों को शेयर किया है। पुलिस ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा है कि नीचे तस्वीरों में लाल घेरे में दिख रहे संदिग्ध वांटेड हैं।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस मामले पर राजनीति भी हो रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कॉलेज में हुई तोड़फोड़ के पीछे राजनीतिक दलों का हाथ बताया है। सीएम ममता का कहना है कि कुछ राजनीतिक दल उपद्रव भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी बीच कोलकाता पुलिस ने तोड़फोड़ की घटना में शामिल संदिग्धों की तस्वीर जारी की है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट जारी कर संदिग्धों की तस्वीरों को शेयर किया है। पुलिस ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा है कि नीचे तस्वीरों में लाल घेरे में दिख रहे संदिग्ध वांटेड हैं। अगर किसी का चेहरा नीचे दी गई तस्वीर से मिलता है तो प्लीज हमें सीधे या अपने संबंधित पुलिस स्टेशन के माध्यम से सूचित करें।
वहीं, ममता बनर्जी ने मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा के लिए बीजेपी और दूसरे दलों को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस घटना में छात्रों की कोई भूमिका नहीं है, मैं इस घटना की निंदा करती हूं और कल फांसी की सजा की मांग को लेकर रैली निकालूंगी।
बता दें कि अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक हिस्से में तोड़फोड़ किया। इसी अस्पताल में पिछले सप्ताह एक महिला चिकित्सक मृत पाई गई थी। अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के विरोध में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच आधी रात को यह तोड़फोड़ हुई।
पुलिस के अनुसार, लगभग 40 लोगों का समूह प्रदर्शनकारियों के रूप में अस्पताल परिसर में घुसा, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
पुलिस ने बताया कि लाठियां, ईंटें और छड़ें लेकर आए उपद्रवियों ने उत्तर कोलकाता स्थित अस्पताल के आपातकालीन वार्ड, नर्सिंग स्टेशन, दवाघर तथा बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) के एक हिस्से में तोड़फोड़ की।
उपद्रवियों ने इलाके में और उसके आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये और उस मंच पर भी तोड़फोड़ की, जहां कनिष्ठ चिकित्सक, अस्पताल में महिला चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के बाद नौ अगस्त की शाम से प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक पुलिस वाहन और मौके पर मौजूद कुछ दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा में कुछ पुलिस अधिकारी घायल भी हुए हैं।
अस्पताल के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त आपातकालीन वार्ड को साफ किया। उपद्रवियों ने इस वार्ड में रखे महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों और फर्नीचर को नष्ट कर दिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia