टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हंगामा कर रहे समर्थकों पर दागे आंसू गैस के गोले

पुलिस जब गांव में धरनास्थल पर पहुंची तो नरेश मीणा ने सरेंडर करने से मना कर दिया। उसने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक वह सरेंडर नहीं करेगा। पुलिस ने मीडिया के सामने ही नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टोंक के एसपी फोर्स के साथ मीणा के गांव में पहुंचे थे। जहां मीणा अपने समर्थकों के साथ धरना दे रहा था। कुछ देर पहले ही मीणा का मीडिया में बयान भी आया था। उसने स्वीकार किया था कि उसी ने एसडीएम को थप्पड़ मारा था।

पुलिस जब गांव में धरनास्थल पर पहुंची तो नरेश मीणा ने सरेंडर करने से मना कर दिया। उसने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक वह सरेंडर नहीं करेगा। पुलिस ने मीडिया के सामने ही नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने जैसे ही नरेश मीणा को गिरफ्तार किया, उसके समर्थकों ने हंगामा करने लगे। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें मौके से खदेड़ दिया। टोंक में पुलिस ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों द्वारा अवरुद्ध की गई सड़क को खाली कराया। टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि जाम खुलवा दिया है, स्थिति कंट्रोल में है।

नरेश मीणा को पुलिस ने उसी समरावता गांव से गिरफ्तार किया जहां, कल बवाल हुआ था। इसी गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया था। नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia