शायर मुनव्वर राणा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती, डॉक्टर ऑपरेशन की कर रहे तैयारी

पीजीआई की जनसंपर्क अधिकारी कुसम यादव के अनुसार, मुनव्वर राणा को भर्ती किया गया है। इससे पहले उन्हें कार्डिक अरेस्ट पड़ा था, तब भी भर्ती किया गया था। उन्हें नेफ्रो की समस्या है। ऐसे में उनको मल्टीपल ऑर्गन प्रॉब्लम है। आज उनकी पथरी का ऑपरेशन किया जाना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर है। उनका ऑपरेशन होना है। ऑपरेशन के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। बतया जा रहा है कि किडनी की परेशानी की वजह से मुनव्वर राणा डायलिसिस पर चल रहे हैं। उनका इलाज अभी तक दिल्ली में चल रहा था।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के आपातकाल वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि उनका ऑपरेशन आज ही होना है।

पीजीआई की जनसंपर्क अधिकारी कुसम यादव के अनुसार, मुनव्वर राणा को भर्ती किया गया है। इससे पहले उन्हें कार्डिक अरेस्ट पड़ा था, तब भी भर्ती किया गया था। उन्हें नेफ्रो की समस्या है। ऐसे में उनको मल्टीपल ऑर्गन प्रॉब्लम है। आज उनकी पथरी का ऑपरेशन किया जाना है।

मुनव्वर राणा लंबे समय से किडनी में पथरी की समस्या से जूझ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की पीआरओ के अनुसार, ऑपरेशन के बाद जैसे ही मुनव्वर राणा को राहत मिलेगी, उनका आगे का इलाज किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia