गुजरात चुनाव के प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं पीएम मोदी, कांग्रेस का आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

पिछले दिनों पीएम मोदी गुजरात में प्रचार करने गए थे। उसी दौरान एक वीडियो बीजेपी ने शेयर किया है, जिसमें एक नाबालिग बच्ची बीजेपी के पक्ष में बोलती दिखाई दे रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बच्ची से चुनाव प्रचार करवाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात चुनाव प्रचार अपने पूरे चरम पर है। इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव और राजनीतिक अभियान के लिए नाबालिग बच्चों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है।

चुनाव आयोग से मिलकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमारी जानकारी में आया है कि छोटे बच्चों को चुनाव प्रचार में लाया जा रहा है और उनको विशेष पार्टी के वस्त्र पहनाकर बच्चों से कहा जा रहा है कि यहां पर प्रचार करिए। ये बीजेपी कर रही है, हम उसका विरोध करते हैं। खुर्शीद ने कहा कि इस बात पर बहुत स्पष्ट आदेश इलेक्शन कमीशन दे चुका है और चाइल्ड वेलफेयर, नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने भी इस पर बड़ी स्पष्ट बात कही हुई है कि बच्चों को प्रचार में नहीं डालना चाहिए। इसमें कोई साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि भारत के प्रधानमंत्री महोदय स्वयं हैं।


वहीं कांग्रेस नेत्री और सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है। एक तरफ हम लोग चाइल्ड प्रोटेक्शन की बात करते हैं, दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री जिनकी जिम्मेदारी है, पूरे देश को प्रोटेक्शन देने की, खासकर बच्चों को प्रोटेक्शन देने की वो बाकायदा एक छोटी बच्ची से प्रचार करवा रहे हैं।

दरअसल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में प्रचार करने गए थे। उसी दौरान का एक वीडियो बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडिल पर साझा किया है, जिसमें एक नाबालिग बच्ची बीजेपी के पक्ष में बोलती हुई भी दिखाई दे रही है। आरोप लगाया गया है कि बच्ची से चुनाव प्रचार करवाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कांग्रेस ने कहा कि अब ये देखना है कि इलेक्शन कमीशन के अलावा हमारा जो नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स है, क्या नोटिस लेता है और इस पर क्या प्रक्रिया होती है और इस पर क्या एक्शन लिया जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia