पीएम मोदी को अपने पद का घमंड है, इसलिए मेरे 30 पत्रों का जवाब नहीं दिया: अन्ना हजारे
समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि पीएम मोदी को प्रधानमंत्री पद का अहंकार है। उन्होंने मेरे 30 से ज्यादा पत्रों का कभी जवाब नहीं दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के सांगली की अटपादी तहसील में एक जनसभा पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘प्रधानमंत्री पद का अहंकार’ है। मैं पिछले 3 सालों में पीएम मोदी को 30 से ज्यादा पत्र लिख चुका हूं, लेकिन उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया। मोदी को प्रधानमंत्री पद का अहंकार है इसलिए वह मेरे पत्रों का जवाब नहीं देते हैं।’’
अन्ना हजारे इससे पहले दिल्ली में 23 मार्च से आंदोलन की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा,“यह एक इतना बड़ा आंदोलन होगा जैसा कि पहले कभी नहीं देखा गया होगा और यह सरकार को एक चेतावनी होगी।”
उन्होंने कहा,“अपनी आंदोलनों के माध्यम से वोट बटोरने का मेरा कोई इरादा नहीं है। जिस तरह से जन लोकपाल को लेकर एक बड़ी रैली हुई थी मुझे उम्मीद है कि उससे भी बड़ी रैली किसानों के मुद्दे पर भी देखने को मिलेगी।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia