पीएम मोदी ने किसान आंदोलन को बताया साजिश, विपक्षी दलों को ठहराया जिम्मेदार

पीएम मोदी ने आज एक बार फिर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर हमला बोला है। उन्होंने इसे सीधे तौर पर विपक्ष की साजिश करार दिया है। गुजरात के कच्छ में उन्होंने कहा कि आजकल दिल्ली के आसपास किसानों को भरमाने की साजिश चल रही है।

फोटोः @BJP4India
फोटोः @BJP4India
user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान एक बार फिर इशारों-इशारों में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन पर हमला बोला और विपक्ष पर साजिश रचने का आरोप लगाया। कच्छ में पीएम मोदी ने अपने भाषण में एक बार फिर भरोसा दिलाने की कोशिश करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को लेकर सरकार हर शंका का समाधान करने को तैयार है।

किसान आंदोलन पर पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा आजकल दिल्ली के आसपास किसानों को भरमाने की साजिश चल रही है। क्या अगर कोई आपसे दूध लेने का अनुबंध करता है, तो क्या वह आपकी भैंस छीन ले जाता है? जैसी आजादी पशुपालकों को मिल रही है, वैसी ही आजादी हम किसानों को दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार द्वारा कृषि कानूनों के जरिये जो सुधार किए गए हैं, वैसे ही सुधारों की पिछले कई वर्षों से किसान संगठन और यहां तक कि विपक्षी दल भी मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हमेशा किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी हर शंका के समाधान के लिए सरकार 24 घंटे तैयार है। किसानों का हित पहले दिन से हमारी सरकार की प्राथमिकता रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि देश पूछ रहा है कि अनाज और दाल पैदा करने वाले छोटे किसानों को फसल बेचने की आजादी क्यों नहीं मिलनी चाहिए। कृषि सुधारों की मांग वर्षों सो की जा रही थी। अनेक किसान संगठन भी पहले से मांग करते थे कि अनाज को कहीं भी बेचने का विकल्प दिया जाए। आज जो लोग विपक्ष में बैठकर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं, वो भी अपने समय में इन सुधारों का समर्थन करते रहे हैं। वो किसानों को बस झूठे दिलासे देते रहे। जब देश ने ये कदम उठा लिया तो वो अब किसानों को भ्रमित कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 15 Dec 2020, 4:49 PM