प्रियंका गांधी का केंद्र-यूपी सरकार पर हमला, कहा- पीएम किसानों का मजाक उड़ाते हैं, योगी सरकार गन्ना बकाया नहीं चुकाती
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बिजनौर किसान महापंचायत में केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आंदोलनजीवी कहकर किसानों का मजाक उड़ाते हैं। यूपी सरकार गन्ना किसानों का बकाया नहीं चुकाती है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कृषि कानूनों के विरोध में पश्चमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुई किसान महापंचायत में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखे कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो बार जनता ने चुना, क्योंकि उनसे लोगों को कुछ उम्मीद रही होगी. उन्होंने बार-बार रोजगार, किसानों की बात की, लेकिन अब उनके राज में कुछ नहीं हो रहा है।”
प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि यूपी में 2017 के बाद से गन्ने के दाम नहीं बढ़े हैं। ध्यान रहे 2017 से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार है। प्रियंका गांधी ने कहा कि, “पीएम मोदी ने किसानों का बकाया पूरा नहीं किया, लेकिन अपने लिए 16 हजार करोड़ हवाई जहाज खरीद लिए हैं।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जो नए कानून लाई है, उससे उद्योगपति जमाखोरी कर सकते हैं।
उन्होंने कृषि कानूनों की व्याख्या करते हुए कहा कि, “अब कार्पोरेट अपनी मंडियां खोल सकेंगे, सरकारी मंडी में टैक्स लिया जाएगा। प्राइवेट मंडियों में एमएसपी मिलना ही बंद हो जाएगा, साथ ही फसल लेनी है या नहीं, वो उद्योगपति की मर्जी होगी।“ प्रियंका ने वार किया कि नए कानून से सिर्फ उद्योगपतियों का भला होगा और किसानों की कहीं पर सुनी ही नहीं जाएगी।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि, ”हर कोई देख रहा है वो (देश के संसाधन) दो-तीन लोगों को बेच दिए जा रहे हैं। पीएम मोदी अमेरिका, चीन और पाकिस्तान जा सकते हैं, लेकिन दिल्ली में बैठे किसानों से नहीं मिल सकते हैं. पीएम मोदी ने किसानों का मजाक उड़ाया और उन्हें आंदोलनजीवी-परजीवी बताया. प्रियंका ने कहा कि मोदीजी देशभक्त और देशद्रोही में फर्क नहीं पहचान पाए।“
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia