पीएम मोदी उस मोबाइल की तरह जो स्पीकर और एयरोप्लेन मोड में है, वर्क मोड में आता ही नहीं: राहुल गांधी

पीएम मोदी उस मोबाइल की तरह हैं जो स्पीकर मोड और एयरोप्लेन मोड में रहता है, वर्क मोड में होता ही नहीं। यह कटाक्ष किया है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने। उन्होंने कर्नाटक में सोमवार को रोड शो निकाला।

फोटो : @INCIndia
फोटो : @INCIndia
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में प्रचार के दौरान अपनी जनसभाओं और लोगों से मेल-मुलाकात और ट्वीट के जरिए लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। सोमवार को राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कहा कि, "मोदी जी मोबाइल फोन की तरह हैं। वे या तो स्पीकर मोड में होते हैं या एयरोप्लेन मोड में। वे वर्क मोड तो होते ही नहीं।" राहुल गांधी ने कोलार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ रोड शो निकाला। इस दौरान राहुल गांधी ने साइकिल चलाई, बैलगाड़ी पर बैठे और फिर गैस सिलेंडर की डमी उठाकर प्रदर्शन किया।

इससे पहले सोमवार सुबह राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीते चार साल के दौरान पेट्रोल उत्पादों से हुई मोदी सरकार की कमाई का हिसाब सामने रखा। गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में एक चुनावी सभा में कहा था कि कांग्रेस कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस पंजाब पुडुचेरी परिवार (पीपीपी) कांग्रेस हो जाएगी। इसी बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम की तुलना स्पीकर और एयरोप्लेन मोड वाले मोबाइल फोन से की।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीज़ल कीमतों का कर्नाटक कनेक्शन, चुनाव के चलते 2 सप्ताह से नहीं बढ़े दाम

उन्होंने कहा कि, "आपने मुझे सुना होगा। मैं मोदी जी के बारे में बोलता हूं। मैं उनसे मुद्दों पर सवाल करता हूं, लेकिन उनका सम्मान करता हूं। नरेंद्र मोदी जी एक बुजुर्ग शख्स हैं। वे 70 साल के होने वाले हैं। जो मुझसे बड़े हैं, उनका मैं सम्मान करता हूं।" कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, "वे भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते क्योंकि उनके बगल में येदियुरप्पा होते हैं। वे किसानों के बारे में नहीं बोलते क्योंकि उन्होंने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य और बोनस नहीं दिया और उनका कर्ज माफ नहीं किया।"

यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: सिद्धारमैया ने पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी को भेजा कानूनी नोटिस

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के विरोध में राहुल का रोड-शो, वीडियो जारी कर पीएम मोदी को याद दिलाया पुराना बयान

रोड शो के दौरान बैलगाड़ी से लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल किया कि, ‘‘आप देश को बताइए कि पेट्रोल के दाम कम क्यों नहीं कर रहे हैं। देश को आप बताओ कि आप नीरव मोदी की जेब में पैसा डालना चाहते हो और गरीब लोगों की जेब में पैसा नहीं डालना चाहते हो। देश को बताओ कि आप महिलाओं की जेब से जो पैसा निकालते हो वो नीरव मोदी और ललित मोदी की जेब में डालते हो। मोदीजी कहते हैं कि ये चुनाव नरेंद्र मोदी के बारे में है। नहीं, हम कहते हैं- ये चुनाव कर्नाटक की जनता के बारे में। क्या देश के प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के एक किसान को एक रुपया भी दिया?’

यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: मनमोहन सिंह ने गिनाई सीएम सिद्धारमैया की उपलब्धियां, कहा, मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia