कांग्रेस का 84वां महाधिवेशन शुरू, कंस्टीट्यूशन क्लब में संचालन समिति की बैठक
कंस्टीट्यूशन क्लब में कांग्रेस संचालन समिति की बैठक हो रही है, जिसमें यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी का 84वां महाधिवेशन शुरू हो गया है। दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में कांग्रेस संचालन समिति की बैठक हो रही है। इस बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और कमल नाथ समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद हैं।
इस बैठक में राजनीतिक, आर्थिक, विदेश नीति, कृषि, बेरोजगारी और गरीबी उन्मूलन पर 4 प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इन सभी विषयों पर आज प्रस्ताव सदस्यों के सामने रखे जाएंगे, जिसे स्वीकार करने के बाद कल यानी 17 मार्च को इन पर चर्चा होगी और फिर इन्हें पारित किया जाएगा।
संचालन समिति में गरीबी उन्मूलन, कृषि समस्या और बेरोजगारी पर पेश होने वाला प्रस्ताव सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा तैयार किया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Congress
- Rahul Gandhi
- राहुल गांधी
- कांग्रेस
- कांग्रेस कार्यसमिति
- कांग्रेस कार्यकर्ता
- Congress Worker
- Plenary Session
- Congress Working Committee
- महाधिवेशन
- ड्राफ्टिंग कमिटी