मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के पास दो बोरियों में मिले महिला की लाश के टुकड़े, नहीं हो सकी मृतक की पहचान

तलेगांव दाभाडे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिरगांव फाटा क्षेत्र की सफाई कर रहे श्रमिकों ने सोमवार दोपहर शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई-पुणे ‘एक्सप्रेसवे’ के पास दो बोरियों में एक अज्ञात महिला के शव के टुकड़े मिले हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

तलेगांव दाभाडे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिरगांव फाटा क्षेत्र की सफाई कर रहे श्रमिकों ने सोमवार दोपहर शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि लगभग 30 से 35 वर्ष उम्र की एक महिला का शव टुकड़े कर दो बोरियों में भरकर ‘एक्सप्रेसवे’ के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला का शव सड़ने लगा था और संदेह है कि हत्या करीब दो दिन पहले की गई होगी। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान सुनिश्चित करने के लिए फिलहाल घटनास्थल पर कोई सबूत नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia