जनता पर महंगाई की मार जारी, देश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है तेल की नई कीमत
दिल्ली में पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 112.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में डीजल अब 102.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में डीजल का रेट 94.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
कोरोना महामारी के बीच जनता को फिर महंगाई का झटका लगा है। देश में एक बार फिर तेल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया है। देशभर में तेल के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।
दिल्ली में पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 112.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में डीजल अब 102.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में डीजल का रेट 94.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 114.81 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 104.15 रुपये प्रति लीटर पर है। पटना में पेट्रोल 109.64 रुपये और डीजल 101.50 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 109.89 रुपये और डीजल 100.75 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं, रांची में पेट्रोल के साथ ही डीजल भी शतक लगा चुका है। पेट्रोल 100.58 रुपये और डीजल 101.17 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 103.04 रुपये और डीजल 95.56 रुपये प्रति लीटर पर है।
फिलहाल देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई है और देश के अधिकांश बड़े शहरों में डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। कुछ शहरों में डीजल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। इस महीने में अब तक 20 दिनों में से 15दिनों में इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुई है।
इस महीने में अब तक पेट्रोल 4.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ। मंगलवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.75 डॉलर की बढ़त के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया।
इसी तरह से अमेरिकी क्रूड भी 0.52 डॉलर की तेजी के साथ 82.96 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। हालांकि बुधवार को सिंगापुर में शुरूआती कारोबार में कच्चे तेल में नरमी देखी गई। ब्रेंट क्रूड 0.40 डॉलर टूटकर 84.68 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.30 डॉलर उतरकर 82.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। पिछले हफ्ते भी इन दोनों में करीब तीन फीसदी की तेजी देखी गयी थी।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार महानगरों में ये है पेट्रोल-डीजल की कीमत:
पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली- 106.19 94.92
मुंबई- 112.11 102.89
चेन्नई- 103.31 99.26
कोलकाता- 106.77 98.03
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Oct 2021, 9:02 AM