16 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में 60 पैसे नहीं, सिर्फ 1 पैसे की कटौती, इंडियन अॉयल ने मानी तकनीकी खामी
आज 16 दिन बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं। पहले खबर आई थी कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 60 पैसे और डीजल पर 56 पैसे की कटौती की है। लेकिन थोड़ी देर बाद ही इंडियन अॉयल ने तकनीकी दिक्कत का हवाला देते हुए कहा कि 60 पैसे नहीं, बल्कि सिर्फ 1 पैसे की कटौती की गई है।
पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों से परेशान लोगों के लिए बुधवार को एक राहत की खबर आई थी, जो कुछ देर बाद ही गलत साबित हो गई। पेट्रोल के दामों में सिर्फ एक पैसे की कमी हुई थी लेकिन इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की वेबसाइट पर एक गलती की वजह से वह 60 पैसे दिखाई दी। हालांकि, कुछ देर बाद ही तेल कंपनी की सफाई आ गई कि दाम सिर्फ एक पैसे कम हुए हैं।
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने सफाई देते हुए कहा, “पेट्रोल और डीजल के रेट पोस्ट करते हुए एक तकनीकी गलती हो गई थी, जिसे अब सही करके डाला गया है। आज तेल की कीमत में कोई खास बड़ा बदलाव नहीं है।”
पेट्रोल और डी़जल दोनों के दामों में सिर्फ एक पैसे की कटौती की गई है। एक पैसे की गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.42, मुंबई में 86.23, कोलकता में 81.05 पैसे और चेन्नई में 81.42 पैसे प्रति लीटर है।
वहीं डीजल की बात करें तो यह दिल्ली में 69.30, मुंबई में 73.78,कोलकता में 71.85 और चेन्नई में 73.17 पैसे प्रति लीटर है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia