पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग! नवंबर के पहले ही दिन बढ़े दाम, अक्टूबर में 24 बार हुआ इजाफा

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 109. 69 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जबकि डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 115. 50 रुपए प्रति लीटर और डीजल 106. 62 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की जनता पर महंगाई की मार जारी है। पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़े है। आज 35-35 पैसे बढ़ाये गए हैं। अब कई जगहों पर पेट्रोल की कीमतें 110 रुपए या इससे पार हो गई हैं। बता दें कि अक्टूबर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में करीब 25 बार इजाफा किया गया।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 109. 69 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जबकि डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 115. 50 रुपए प्रति लीटर और डीजल 106. 62 रुपए प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल 110.15 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.56 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि चेन्नई में 106.35 रुपए प्रति लीटर और डीजल 102.59 रुपए प्रति लीटर हो गया है।


मध्य प्रदेश में पेट्रोल का दाम 121 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत 117 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 108 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं, श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 122 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट करीब 113 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा है। बता दें कि बीते महीने अक्टूबर में 31 दिनों में 24 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia