देश में कोरोना की रफ्तार से दहशत में लोग! 24 घंटे में संक्रमण के 16,838 नए केस, 113 लोगों की गई जान
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,838 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,73,761 हुई। 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,548 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,76,319 है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 16,838 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,73,761 हुई। 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,548 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,76,319 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,39,894 है।
देश में अबतक कुल एक करोड़ 80 लाख 5 हजार 503 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 99 लाख 40 हजार 742 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 61 हजार 834 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 1,80,05,503 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लग चुका है। बता दें कि एक मार्च से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और अब तक 1.80 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia