कोरोना को रोकने के लिए अहमदाबाद में लगा 60 घंटे का कर्फ्यू, जरूरी सामान के लिए बाजार दौड़े लोग, अफरा-तफरी मची

अहमदाबाद में तेजी से बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए गुजरात सरकार ने गुरूवार शाम को अहमदाबाद में रोज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था। हालांकि, देर रात हालात की समीक्षा के बाद सरकार की ओर से 60 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की गई।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए अहमदाबाद में आज रात 9 बजे से 60 घंटे के लिए कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इस वजह से आज शाम कर्फ्यू से पहले बाजारों में जरूरी सामान खरीदने के लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा। ये कर्फ्यू 23 नवंबर सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। ऐसे में करीब तीन दिनों के लिए जरूरी सामान जुटाने के लिए लोगों में अफरातफरी देखी गई।

गुजरात, विशेषकर अहमदाबाद में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार ने गुरुवार शाम को अहमदाबाद में रोज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। हालांकि, देर रात हालात की समीक्षा के बाद सरकार की ओर से 60 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की गई।

गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.के. गुप्ता ने शुक्रवार को कहा, "स्थिति की समीक्षा देर रात (गुरुवार को) की गई और अब यह निर्णय लिया गया है कि अहमदाबाद में शुक्रवार की रात 9 बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक पूर्ण कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस दौरान केवल दूध और दवा बेचने वाली दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी जाएगी।" साथ ही गुप्ता ने कहा, "रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक हर रोज रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।"

देर रात के फैसले ने एक और राष्ट्रव्यापी बंद के बारे में लोगों के बीच अफवाहें पैदा की हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शुक्रवार को कहा, "लॉकडाउन का कोई सवाल ही नहीं है। कर्फ्यू केवल दो दिनों तक सीमित है। यह 'सप्ताहांत' (वीकेंड) शब्द है, जिसका मतलब है कि कर्फ्यू शनिवार और रविवार को होगा।"

इस कारण आज दिन भर और खासकर रात में अहमदाबाद में जरूरी सामान खरीदने वाले लोगों का हुजूम देखा गया। शहर के बाजारों में भारी भीड़ देखी गई। लोग जरूरी सामानों को जमा करने के लिए दुकान दर दुकान भागते देखे गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Nov 2020, 10:33 PM