दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, न केवल दिल्ली-एनसीआर, बल्कि 1 मई के बाद उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों को भी भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों की रविवार की सुबह सुखद रही, सफदरजंग वेधशाला में सुबह नौ बजे 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान दर्ज किया गया।

सुबह 8 बजे आईएमडी का नाउकास्ट पूर्वोत्तर, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम एनसीआर में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।

शनिवार को, आईएमडी ने कहा कि न केवल दिल्ली-एनसीआर, बल्कि 1 मई के बाद उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों को भी भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों के सूखे इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia