उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जाने अब कब तक प्रदेश में जारी रहेगी पाबंदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना से मचे कोहारम के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा दिया या है। यह जानकारी राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य में लगे कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा दिया या है। यह जानकारी राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी हो रहा है। आमजन खुद ही आवागमन कम कर रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए पूरी छूट रहेगी। औद्योगिक गतिविधियां, ई - कॉमर्स से संबंधित काम यथावत चलते रहेंगे। राशन वितरण और टीकाकरण सुचारु रहेगा। कंटेनमेंट जोन में केवल डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था से आपूर्ति होगी।

पंचायत चुनाव के बाद गांवों में तेजी से फैल रहे संक्रमण और 14 मई को ईद के त्यौहार को देखते हुए योगी आदित्यनाथ कोई भी खतरा मोल न लेते हुए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए फिर बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड टीम-19 के साथ समीक्षा बैठक में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू का मकसद तभी कामयाब होगा जब प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा।

इससे पहले 29 अप्रैल को योगी सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था और फिर तीन मई को दो दिनों के लिए इसे और बढ़ा कर गुरुवार (6 मई) सुबह सात बजे तक कर दिया। इसके बाद 5 मई को इसकी मियाद सोमवार मतलब 10 मई सुबह सात बजे तक कर दी है। जिसके एक दिन पहले ही लॉकडाउन 17 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में शनिवार को कोरोना के 26847 नए केस सामने आए थे। इसी दौरान 298 मरीजों की जान चली गई। नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमित संक्रमितों की संख्या 14,80,315 हो गई है। इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,45,736 है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 May 2021, 12:46 PM