पंजाब सीमा पर पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, भेजा चीन निर्मित ड्रोन, BSF जवानों ने मार गिराया

पंजाब के अमृतसर के शहजादा गांव के पास बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान की सीमा से भारत में आए ड्रोन को मार गिराया है। यह ड्रोन चीन में निर्मित बताया जा रहा है। ड्रोन को बरामद करने के बाद मामले की जांच जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सीमा पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फि पाकिस्तान ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर नापाक हरकत की है, जिसे बीएसएफ के जावानों ने नाम काम कर दिया है। पाकिस्तान ने भारत की सीमा में ड्रोन भेजा है। इस बार गौर करने वाली बात यह है कि जो ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भेजा गया है वह चीन निर्मित है।

पंजाब के अमृतसर के शहजादा गांव के पास बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान की सीमा से भारत में आए ड्रोन को मार गिराया है। यह ड्रोन चीन में निर्मित बताया जा रहा है। ड्रोन को बरामद करने के बाद मामले की जांच जारी है।


इससे पहले पंजाब के फिरोजपुर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए भेजी गई चीनी पिस्तौल, गोलियां और 3 किलो हेरोइन बरामद की थी। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई थी।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया था कि 9 और 10 फरवरी की रात पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान के साथ लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास करने वाले एक ड्रोन का पता लगाया। इसके बाद जवानों ने ड्रोन-रोधी उपाय किए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी और ड्रोन को मार गिराया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia