शास्त्रीय संगीतकार पद्मभूषण पंडित राजन मिश्रा का कोरोना से निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

बनारस घराने के मशहूर संगीतकार पद्मभूषण पंडित राजन मिश्रा नहीं रहे। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रविवार शाम को उनका देहांत हो गया।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस ने एक महान संगीतकार को हमसे छीन लिया। बनारस घराने के मशहूर शास्त्रीय गायक पद्मभूषण पंडित राजन मिश्रा का दिल्ली एक अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। रविवार को सीने में तकलीफ के बाद उन्हें दिल्ली में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शाम को उनका निधन हो गया।

पंडित राजन मिश्रा अपने भाई साजन मिश्रा के साथ शास्त्रीय संगीत के दिग्गज कलाकारों में शुमार थे। उन्होंने देश विदेश में शास्त्रीय संगीत के बेशुमार कार्यक्रम किए। 2007 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। पंडित राजन और साजन मिश्रा मानते थे कि जिस तरह मानव शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है उसी तरह संगीत के सात सुर पशु-पक्षियों की आवाज से बनाए गए हैं। अभी कुछ वर्ष पहले दोनों भाइयों का एक बयान आया था कि किसी भी आपदा के लिए प्रकृति से ज्यादा हम स्वंय जिम्मेदार हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia