‘मिशन शक्ति’ को लेकर पी चिदंबरम का पीएम पर हमला, कहा- सिर्फ बेवकूफ सरकार ही डिफेंस सीक्रेट का खुलासा करती है
‘मिशन शक्ति’ को लेकर पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ बेवकूफ सरकार ही डिफेंस सिक्रेट का खुलासा करती है। क्योंकि, एक सबल और दिमागदार सरकार कभी नहीं चाहेगी कि उसके डिफेंस सीक्रेट सबके सामने आए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ‘मिशन शक्ति’ को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है और मोदी सरकार को मुर्ख बताया है। पीएम मोदी द्वारा ‘मिशन शक्ति’ के बारे में जानकारी देने पर चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, कई सालों से भारत के पास सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता मौजूद है। लेकिन सिर्फ बेवकूफ सरकार ही डिफेंस सीक्रेट का खुलासा करती है। क्योंकि, एक सबल और दिमागदार सरकार कभी नहीं चाहेगी कि उसके डिफेंस सिक्रेट सबके सामने आए।”
उन्होंने पीएम मोदी से पूछा, “चुनाव प्रचार के बीच ऐसा क्यों किया?”
बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को हिट करते हुए अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज करा लिया है। इस तरह भारत ऐसी क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया। इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन के पास ये क्षमता थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Congress
- PM Modi
- Modi government
- P Chidambaram
- कांग्रेस
- मोदी सरकार
- पीएम मोदी
- पी चिदंबरम
- लोकसभा चुनाव 2019
- Lok Sabha 2019
- मिशन शक्ति
- Mission Shakti