कोरोना के नए स्ट्रेन की बढ़ती रफ्तार के बीच ब्रिटेन से बड़ी खबर, ऑक्सफोर्ड कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल को मिली मंजूरी
ब्रिटेन ने सबसे पहले फाइजर की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी। अब तक करीब सात लाख से अधिक लोगों को फाइजर वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं अब ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को भी UK ने मंजूरी दे दी है।
यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेेन के बढ़ते खतरे के बीच बड़ी खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि अब कुछ दिनों में ही ब्रिटेन के लोगों को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की खुराक मिलनी शुरू हो जाएगी।
गौरतलब है कि ब्रिटेन ने सबसे पहले फाइजर की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी। एक रिपोर्ट की माने तो अब तक करीब 7 लाख से अधिक लोगों को फाइजर वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन निर्माता कंपनी एस्ट्राज़ेनेका को ब्रिटेन ने 100 मिलियन डोज का ऑर्डर दिया है। इससे 50 मिलियन लोगों को टीका लगाया जाएगा। भारत में भी अगले हफ्ते तक ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिल सकती है।
आपको बता दें, ब्रिटेन समेत दुनिया भर के 16 देशों में पैर पसार चुका कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भारत भी पहुंच गया है। भारत में UK कोरोनावायरस स्ट्रेन से संक्रमित कई लोग मिले हैं। बताया जा रहा है यह स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia