दिल्ली: आलोक वर्मा की जासूसी की जा रही थी? घर के बाहर से पकड़े गए चार संदिग्ध
सीबीआई में कथित घूसकांड के बीच शीर्ष अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति के बीच बुधवार को केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया था।
केंद्रीय जांच ब्यूरो में उजागर कथित घूसकांड के बाद छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा के आवास के बाहर से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। आलोक वर्मा के निजी सुरक्षा गार्डों ने इन संदिग्धों को पकड़ा।
सूत्रों का कहना है कि अभी इन संदिग्धों की पहचान और इनके मकसद का पता नहीं चल पाया है लेकिन जनपथ पर वे आलोक वर्मा के आवास के बाहर जासूसी करते पकड़े गए। सूत्रों ने कहा कि वर्मा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने संदिग्धों को कार में बैठने के दौरान पकड़ लिया। खबरों में कहा गया है कि संदिग्धों की जेब से आईबी के कार्ड मिले हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस और सीबीआई की टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं।
सीबीआई में कथित घूसकांड के बीच शीर्ष अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति के बीच बुधवार को केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया था। आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोल लग रहे हैं।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने यह फैसला राफेल सौदे को लेकर शुरू होने वाली जांच में बाधा डालने के लिए लिया है। कांग्रेस का कहना है कि आलोक वर्मा राफेल विमान सौदे से जुड़े कागजात एकत्र कर रहे थे और जल्द ही वे इस पर जांच के आदेश देने वाले थे।
मोदी सरकार द्वारा खुद को छुट्टी पर भेजे जान को आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को चैलेंज किया। इस मालमे की सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- CBI
- सीबीआई
- CBI Director
- Alok Verma
- आलोक वर्मा
- सीबीआई के निदेश
- आलोक वर्मा के घर के बाहर संदिग्ध
- Alok Verma House