यूपी में कोरोना से हाहाकार! एक और मंत्री का निधन, संक्रमित होने के बाद अस्पताल में चल रहा था इलाज

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में यूपी की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं पर कहर बनकर टूट रही है। यूपी सरकार के मंत्री विजय कश्यप का भी कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया। कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से वह गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपी में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना वायरस से एक और मंत्री की मौत हो गई है। संक्रमण से राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री विजय कश्यप का निधन हो गया है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मंत्री का इलाज चल रहा था। मंत्री के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। विजय कश्यप (56) मुजफ्फरनगर के चर्थावल विधानसभा सीट से विधायक थे।

बता दें कि पिछले एक महीने में बीजेपी के 5 विधायकों की जान जा चुकी है। दूसरी लहर में विजय कश्यप के अलावा 23 अप्रैल को लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरैया के रमेश चंद्र दिवाकर, 28 अप्रैल को बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार और 7 मई को रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का निधन हुआ।

गौरतलब है कि यूपी में 24 घंटे में 8737 नए संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 255 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 8737 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें लखनऊ में 502, वाराणसी में 322, कानपुर नगर में 154, प्रयागराज में 158, मेरठ में 453, गौतम बुध नगर में 345, गोरखपुर में 295, गाजियाबाद में 289, बरेली में 150, मुरादाबाद में 176, झांसी में 42, सहारनपुर में 374, मुजफ्फरनगर में 337, आगरा में 113, जौनपुर में 165, मथुरा में 223, शाहजहांपुर में 200, बाराबंकी में 141, देवरिया में 263, बुलंदशहर में 250, रायबरेली में 133, अयोध्या में 171, कुशीनगर में 137, बदायूं में 112, महाराजगंज में 153, हापुड़ में 162, बहराइच में 132, फरुर्खाबाद में 129, बागपत में 238, बलरामपुर में 108 मरीज मिले हैं।


अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,79,581 सैम्पल की जांच की गयी है। बीते 24 घंटे में 8737 ही नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 30 अप्रैल तक यह संख्या तीस हजार से ऊपर रहती थी। प्रदेश में एक्टिव केस में भी 56 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि रिकवरी दर 90.60 प्रतिशत हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia