विपक्ष ने राष्ट्रपति के समक्ष उठाया किसानों का मुद्दा, राहुल गांधी बोले- देश का किसान न डरेगा, न हटेगा

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने बताया कि हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। हमने उनसे अपील की है कि कृषि कानूनों और बिजली संशोधन विधेयक जिन्हें गैर लोकतांत्रिक तरीके से पास किया गया था, उन्हें वापस लिया जाए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच विपक्षी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर कानूनों को रद्द करने की मांग उठाई। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीपीएम महासचिव सीतारम येचुरी समेत विपक्ष के 5 नेता शामिल रहे। राष्ट्रपति से मुलाकात में विपक्ष के नेताओं ने एक ज्ञापन देकर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की और कहा कि किसानों को सरकार पर अब भरोसा नहीं रहा है।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कृषि कानून किसान विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति से कहा है कि इन किसान विरोधी कानूनों को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा, “पीएम ने कहा था कि ये कानून किसानों के हित में हैं, तो फिर किसान सड़क पर क्यों खड़े हैं? सरकार को ये नहीं समझना चाहिए कि किसान डर जाएंगे और हट जाएंगे। जब तक कानून वापस नहीं हो जाते, तब तक किसान न हटेगा न डरेगा।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “सरकार को गलतफहमी में नहीं होना चाहिए कि किसान समझौता कर लेगा। मैं किसानों से कह रहा हूं कि अगर आप आज नहीं खड़े हुए तो फिर आप कभी नहीं खड़े हो पाओगे और हम सब आपके साथ हैं। आप बिल्कुल मत घबराइए। आपको कोई पीछे नहीं हिला सकता, आप हिदुस्तान हो।” राहुल गांधी ने कहा कि किसानों की ताकत के सामने कोई खड़ा नहीं हो सकता। हिंदुस्तान का किसान न हटेगा और न डरेगा। जब तक कानून रद्द नहीं होते तब तक वे डटे रहेंगे।

राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि “सभी विपक्षी पार्टियों ने सरकार से अनुरोध किया था कि कृषि बिलों पर गहराई से बहस हो और इसे सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाए, लेकिन दुर्भाग्यवश इसे जल्दबाजी में पास कर दिया गया। इस ठंड में किसान सड़कों पर बैठकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए नाखुशी जाहिर कर रहे हैं। यह सरकार का दायित्व है कि उनके मुद्दों को सुलझाएं।”

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद विपक्षी दलों के नेताओं में शामिल रहे सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने बताया कि हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। हमने उनसे अपील की है कि कृषि कानूनों और बिजली संशोधन विधेयक जिन्हें गैर लोकतांत्रिक तरीके से पास किया गया था, उन्हें वापस लिया जाए। येचुरी ने कहा कि 25 से अधिक विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। ये कानून भारत के हित में नहीं हैं और इससे हमारी खाद्य सुरक्षा को भी खतरा है।

गौरतलब है कि केंद्र द्वारा संसद से पास कराए गए तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब समेत देश के कई राज्यों के किसान पिछले करीब 14 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डालकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के इस आंदोलन को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। इसी को लेकर विपक्षी दलों के पांच नेताओं ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात की। कोरोना संकट के कारण केवल पांच नेताओं को ही राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति दी गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia